नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- UP Assembly Session LIVE: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र में इस बार कोडिन युक्त कफ सिरप कांड छाए रहने की पहले से उम्मीद तो थी लेकिन इससे पहले ही यह छा गया है। एक तरफ सपा विधायक कफ सिरप को पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे तो दूसरी तरफ योगी ने इसे लेकर पलटवार किया। विधानसभा में जाने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि सपा से जुड़े लोगों की तस्वीरें आरोपी के साथ हैं। कहा कि सपा प्रमुख की स्थिति ऐसी है कि "यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ से पहले...