नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। प्रश्नकाल में ही सपा विधायक रागिनी सोनकर और मंत्री एके शर्मा के बीच वार पलटवार हुआ। बिजली पर सवाल को लेकर रागिनी ने जय श्रीराम का नारा लगाया तो मंत्री ने भी कहा कि इन्हें बिजली से नहीं जय श्रीराम से समस्या है। वहीं, सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने अरावली पर्वत और भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है। सपा विधायकों ने सेव अरावली, सेव लाइफ का नारा देकर विधान भवन के बहार धरना दिया। सपा विधायकों ने कहा कि पर्यावरण प्रेमियों को जेल भेजा जा रहा है और कुलदीप जैसे बलात्कारियो को छोड़ा जा रहा है। भाजपा जल जंगल जमीन सब बेचने पर तुली है ऐसी सरकार जनता का भला नहीं क़र सकती है। आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। म...