लखनऊ, अगस्त 11 -- यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ है। जहां, योगी सरकार को यूपी के विजन डाक्यूमेंट पर विशेष चर्चा करानी है वहीं, विपक्ष पहले ही दिन से सत्र के दौरान हंगामा कर रहा है। इसी के बीच सपा विधायक अतुल प्रधान विधान भवन में कांवड़ लेकर पहुंचे हैं। अतुल प्रधान की इस कांवड़ के एक छोर पर डॉ भीमराव आंबेडकर की फोटो और दूसरे पर डॉ राम मनोहर लोहिया की फोटो लगी है। साथ ही अपनी मांगों को अतुल प्रधान ने कांवड़ पर लगे पोस्टर पर लिखा है। इनमें एक पर लिखा है हमें चाहिए पाठशाला, एक पर लिखा है नहीं चाहिए मधुशाला। वहीं, मॉनसून सत्र में सदन के संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पक्ष-विपक्ष से सहयोग मांगा है। रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि सकारात्मक वातावरण में तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनस...