लखनऊ, दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। आज सत्र के पहले दिन मऊ घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अन्य नेताओं ने सुधाकर सिंह के निधर पर शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। विधानमंडल ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर अब 24 दिसंबर तक चलेगा। आज सत्र के पहले दिन के बाद दो दिनों तक शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा और 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट रखा जाएगा। अनुपूरक बजट के बाद इस पर चर्चा होगी और इसे पास कराया जाएगा। यह सत्र काफी छोटा होगा, लेकिन हंगामें के आसार हैं। यह भी पढ़ें- यही कसूर मैं ब...