प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 10 -- कभी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश का पहला स्थान पाने वाला लखनऊ अब लगातार फिसलता जा रहा है। इस साल की रिपोर्ट में लखनऊ देश में 15वें स्थान पर लुढ़क गया है। हालत यह है कि आगरा, झांसी और मुरादाबाद जैसे छोटे शहर भी लखनऊ से आगे निकल गए हैं और केंद्र सरकार से नकद सम्मान पा चुके हैं, जबकि राजधानी अपने ही कचरे और धूल में दम घुटते हुए पिछड़ रही है।पिछले 4 वर्षों में इस तरह रही है लखनऊ की रैंकिंग 2022 - देश में पहला स्थान 2023 - देश में 26 वां स्थान 2024 - देश में चौथा स्थान 2025 - देश में 15 वाँ स्थानबाकी शहरों ने किया कमाल - आगरा - 3 रा स्थान, मिला सम्मान और 25 लाख का पुरस्कार - झांसी व मुरादाबाद - 2 रा स्थान, मिला नकद इनाम, सभी को 25- 25 लाख का इनाम मिला। - कानपुर 5 वें, प्रयागराज 7वें, वाराणसी 11 वें, गाजियाबाद 1...