नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश में जारी होमगार्ड भर्ती 2025 से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है जिसे हजारों उम्मीदवार जानना चाहेंगे। आवेदन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, लेकिन इसी बीच UPPRPB ने बताया है कि कई अभ्यर्थियों की आवेदन जानकारी अधूरी पाई गई है। खासतौर पर वे उम्मीदवार, जिन्होंने 1 दिसंबर 2025 से पहले आवेदन किया था, पॉइंट 15 के सब-पॉइंट 2 और 5 नहीं भर पाए। बोर्ड ने अब साफ कर दिया है कि ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुधार का मौका दिया जाएगा। इस अपडेट के साथ UP Home Guard भर्ती में जोरों पर चल रहे आवेदन को लेकर उम्मीदवारों में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है।अधूरी जानकारी पर UPPRPB का बड़ा बयान बोर्ड ने कहा है कि कुछ तकनीकी वजहों से कई उम्मीदवार "Additional Details" के दो पॉइंट पूरे नहीं कर पाए थे। इन अभ्य...