नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भाजपा ने सोमवार से लेकर बुधवार तक 9 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। इन राज्यों में यूपी से लगते उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार जैसे राज्य भी शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा आबादी वाले सूबे को अब भी इंतजार है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो गया है, लेकिन अब तक उनके विकल्प का इंतजार है। वहीं चर्चा यह भी है कि उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष तय होने के बाद ही जेपी नड्डा के विकल्प पर मुहर लगेगी। फिर भी उत्तर प्रदेश में पार्टी यदि अपने मुखिया का नाम तय नहीं कर पा रही है तो उसके कुछ कारण है। पहला कारण यह है कि सामाजिक समीकरण साधने के लिए मंथन हो रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के साथ ही केंद्र के साथ तालमेल बनाने वाले नेता की भी तलाश है। ऐसे में संतुलन व...