अल्मोड़ा। लाइव हिन्दुस्तान, फरवरी 11 -- अल्मोड़ा के भतरौंजखान पुलिस ने गांजे के साथ मुरादाबाद के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात एसओ भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने मोहान बेरियर के पास गश्त की। इस दौरान मरचूला रोड पर एक बिना नंबर कार खड़ी मिली। पुलिस को देख कार सवार युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया। कार की तलाशी ली तो अंदर से 24 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निक्कू निवासी मोहम्मदपुर थाना पाकवाड़ा, मुरादाबाद यूपी बताया। आरोपी ने बताया कि वह गांजा गांव से खरीदकर लाया था, जिसे तराई ले जाने की तैयारी में था। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उधर पुलिस ने पिथौरागढ़ में 7 मामलों में जब्त ...