नई दिल्ली, जून 17 -- दंगल फिल्म में देखने को मिला था, जहां पहलवान ने अपनी तीन बेटियों को कड़ी मेहनत कराकर पहलवान बनाकर देश के लिए मैडल जितवाए। ऐसा ही कुछ मुरसान की तीन बेटियों ने करके दिखाया है। जहां उन्होंने नगर पंचायत में तैनात संविदाकर्मी पिता के सपनों को पूरा किया है। तीनों सगी बहनों का चयन यूपी पुलिस में एक साथ हुआ है। सोमवार को ट्रेनिंग के लिए रवाना होने पर तीनों का परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। आगरा जनपद के बरहन के रहने वाले वीरेंद्र सिंह मुरसान नगर पंचायत में संविदाकर्मी के पद पर तैनात हैं। संविदाकर्मी के परिवार में पत्नी के अलावा सात बेटी और एक बेटा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने पर बेटियों ने कड़ी मेहनत कर परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की ठान ली। संविदाकर्मी वीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी निर्मला...