नई दिल्ली, जून 13 -- यूपी में भीषण गर्मी के बीच बिजली की भयंकर कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी तक बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। रोस्टर के अनुसार भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नौ जून के बाद से प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग का आंकड़ा 31 हजार मेगावॉट के ऊपर है। रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद प्रदेश के उपभोक्ता बिजली की आवाजाही से परेशान हैं। रोस्टिंग यानी कटौती लागू करनी पड़ रही है। जानकारों के मुताबिक रोज रात में औसतन डेढ़ से दो घंटे की कटौती अनिवार्य तौर पर करनी पड़ रही है। अब तो आपूर्ति के आंकड़े भी इस बात की तस्दीक कर रहे। इन आंकड़ों में लोकल फॉल्ट से बत्ती गुल होने का समय शामिल नहीं है। अगर उन आंकड़ों को भी जोड़ लिया जाए तो महानगरों तक में औसतन तीन से चार घंटे की बिजली गुल रह रही है। गर्मी और उमस भरे ...