रायबरेली, जुलाई 1 -- यूपी के रायबरेली जिले में बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। यहां खींरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव में सोमवार की देर रात्रि रात व्यापारी दंपति पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी को गोली मारी और फिर चाकू से कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। उसकी पत्नी पर भी चाकू से कई वार किए। पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी होते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। महारानीगंज गांव निवासी 45 वर्षीय सुखदेव लोधी गल्ला का कारोबार करते थे। सोमवार देररात व्यापारी सुखदेव लोधी के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने सुखद...