नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- IAS transfer list: योगी सरकार ने सोमवार की देर रात आईपीएस के बाद आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए। बड़े पैमाने पर जिलाधिकारियों को बदला गया है। कुल 33 आईएएस अफसरों को इधऱ से उधर किया गया है। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर,गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीर नगर और भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त को नई जिम्मेदारी दी गई है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को सीएम योगी ने अपना सचिव बनाया है। वाराणसी में डीएम एस राजलिंगम को वहीं पर कौशल राज शर्मा की जगह कमिश्नर बना दिया गया है। कौशल राज शर्मा भी इसी तरह वाराणसी में डीएम से कमिश्नर बने थे। लंबे समय से सूचना निदेशक के पद पर तैनात रहे शिशिर को विशेष सचिव बनाकर सूक्ष्म लघु एवं मंध्यम विभाग में भेजा गया है। उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिं...