लखनऊ, सितम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश में अब पुरानी और महंगी कार-बाइक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन विभाग ने इन लोगों को एक खास सुविधा दी है। यूपी में ऐसे लोग अब अपने इन वाहनों को विंटेज श्रेणी में पंजीकृत करवा सकते हैं। परिवहन विभाग ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) की 2021 की अधिसूचना के तहत यह सुविधा शुरू की है। परिवहन विभाग के मुताबिक, ऐसे वाहन सिर्फ उम्र के आधार पर अपने आप विंटेज घोषित नहीं हो सकते। इसके लिए वाहन मालिक को अपने जिले के आरटीओ अथवा एआरटीओ आफिस में आवेदन करना पड़ेगा। यहां मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ऐसे वाहन की जांच करेंगे। आवेदन के 60 दिन में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नई विंटेज बनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आरसी) बनवाने अथवा पहली बार रजिस्ट्रेशन कराने का शुल्क 20 हजार रुपये होगा जबकि जो विंटेज ...