लखनऊ प्रमुख संवाददाता, जनवरी 5 -- पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के बाद उधर से होकर आ रही तेज उत्तर पश्चिमी हवा ने यूपी को कंपा दिया है। प्रदेश की सबसे सर्द रात बाराबंकी की रही। यहां पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसके बाद कानपुर में पारा 3.2 और इटावा में 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन यानी 10 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे व सर्दी का ऑरेंज से यलो अलर्ट रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान 15 शहरों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया। लखनऊ में 6 डिग्री सेल्सियस के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रही। मुजफ्फरनगर में सबसे सर्द दिन बीता। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर एवं आसपास के इलाकों में बेहद घना कोहरा होने की चेतावनी जारी की है। सबसे कम न्यूनतम...