नई दिल्ली, जुलाई 22 -- यूपी के फतेहपुर में मलवां ब्लॉक के बरकतपुर गांव में मनमाने ढंग से बुलडोजर से गिराए गए दिव्यांग के घर का मामला लखनऊ तक पहुंचा तो धड़ाधड़ कार्रवाई हो गई। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कानूनगो और क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए। वहीं नायब तहसीलदार को तहसील से हटाते हुए कार्रवाई के लिए राजस्व परिषद में पत्राचार भी कर दिया। बता दें, बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी ने सोमवार को इस मामले को प्रमुख सचिव के सामने रखा था। इसके बाद उन्होंने मुख्य एवं विशेष सचिव रविंद्र कुमार को जांच के लिए भेजा। पीड़ित के बयान दर्ज करने के साथ ही ढहे घर की फोटो लेकर वह लखनऊ रवाना हो गए। बरकतपुर गांव में 16 जुलाई को चकमार्ग पर अतिक्रमण के आरोप में दिव्यांग अनिल कुमार का घर ढहा दिया गया था। पीड़ित का आरोप था कि पै...