लखनऊ, जून 21 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में परिवहन विभाग आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में तेजी से कर रहा है। इसके क्रियान्वयन के साथ ही समस्याओं के निस्तारण की नियमित समीक्षा भी हो रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने 1 जनवरी 2025 से 10 जून 2025 की अवधि में डीएल ट्रांजेक्शन (नवीनीकरण, अतिरिक्त प्रविष्टि, रिप्लेसमेंट, डुप्लीकेट, पता परिवर्तन) आवेदनों की समीक्षा की। इस अवधि में कुल 405661 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 402524 आवेदन (99.23%) का निस्तारण समय पर सफलतापूर्वक किया गया।प्रयागराज, हापुड़ जिलों ने भी दिखाया बेहतर प्रबंधन समीक्षा में पता चला कि वर्तमान में केवल 3137 आवेदन (0.77%) लंबित हैं, जो विभाग की प्रभावी कार्यप्रणाली और तत्पर प्रशासनिक दक्षता को प्रदर्शित करता है। जिलावार विश्लेषण के अनुसार, अधिकांश जिलों ने...