संवाददाता, मई 13 -- देवरिया के सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में जेई के बाद सहायक अभियंता पर भी गाज गिरी है। वहां निर्मित हो चुकी सड़क के लिए 6.08 करोड़ रुपये का बजट मांगने वाले सहायक अभियंता सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है जबकि अधिशासी अभियंता अनिल कुमार जाटव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के नियम-7 के तहत जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच में दोषी मिलने पर बर्खास्तगी तक का प्रावधान है। मामला देवरिया में कप्तानगंज-हाटा-गौरीबाजार रुद्रपुर मार्ग के निर्माण से जुड़ा है। इस रोड का निर्माण एडीबी (एशियन डेवलेपमेंट बैंक) की सहायता से पहले ही चुका था लेकिन 20 मार्च को इसी बनी हुई सड़क के नाम पर 6.08 करोड़ रुपये और ले लिए गए। मामला खुला तो हड़कंप मचा। शासन ने इसे कदाचार माना। एई सुधीर कुमार को निलंबित कर...