नई दिल्ली, मई 28 -- यूपी पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता, कारतूसों की चोरी व असलहों के रख-रखाव में लापरवाही और परेड में अफसरों के शामिल न होने की घटनाओं को शासन ने गम्भीरता से लिया है। प्रमुख सचिव गृह ने कई बिन्दुओं पर डीजीपी से इस बारे में कहा और अनुशासनहीनता दिखाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए कहा। इस पर ही डीजीपी ने भी सख्ती दिखाते हुए सभी जिलों के पुलिस मुखिया और पुलिस कमिश्नर को कई निर्देश देकर आरोपी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। बेहतर समन्वय जरूरी: डीजीपी ने मातहतों को निर्देश दिया है कि अनुशासनहीनता के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समन्वय न होने की वजह से अनुशासनहीनता की घटनाएं हो रही है। इसलिए जरूरी है कि वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों के ...