नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- यूपी के कौशाम्बी जिले में बेटी को बेचने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। करारी के बाद अब कोखराज थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय बेटी का तीन लाख रुपये में सौदा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में भी आरोप माता-पिता पर ही है। पीड़िता के मुताबिक खरीदार ने बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के आदेश पर बच्ची की तस्करी, दुराचार समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि माता-पिता ने हरियाणा के पानीपत निवासी 50 वर्षीय संदीप त्यागी के हाथ उसे बेच दिया था। आठ नवंबर 2024 को खरीदार संदीप साथियों के साथ उसके घर आया और दूसरे दिन तमाम विरोध के बावजूद उसे साथ लेकर चला गया। पीड़ित किशो...