नई दिल्ली, जुलाई 25 -- UP Board compartment exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी पहले ही कर दिया था। जिन छात्रों को मुख्य परीक्षा में अंक सुधारने का मौका मिला है, उनके लिए यह परीक्षा 26 जुलाई यानी कल शनिवार को आयोजित की जा रही है।इन बातों का रखें ध्यान परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, सुबह की पाली सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक चलेगी, जबकि दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक निर्धारित की गई है। टाइमटेबल के मुताबिक, कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, वहीं 12वीं की परीक्षा दोपहर के सत्र में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत नोटिस UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। ...