नई दिल्ली, जून 14 -- Aaj ka Mausam Samachar: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मॉनसून और बारिश को लेकर नई जानकारी दी है। 5 जून से धीमा पड़ने के बाद मॉनसून 14 जून से फिर सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम इसका कारण हैं, जिससे अब पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ रही है। आईएमडी के मुताबिक, बिहार में इस वर्ष मॉनसून 17 जून से शुरू हो सकता है, जो सामान्य से थोड़ी देर से आ रहा है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जैसे क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि जोर पकड़ने की उम्मीद है। इससे लोगों को तो तपती गर्मी से राहत मिलेगी ही साथ की किसानों को खरीफ की फसल के लिए भी राहत होगी। झारखंड में भी मॉनसून 16-18 जून के बीच पहुंचने की संभावना जताई गई है। हाल ही में रांची और जमशेदपुर में उमस की वज...