नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- Train News Hindi: यूपी,बिहार, दिल्ली सहित पूर्वी राज्यों की ओर सफर करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इन रूटों पर 14 जोड़ी ट्रेनें मई महीने तक कैंसिल रहेंगी। ऐसे में लंबी दूरी का सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों के रद्द या डायवर्ट होने की वजह से यूपी के गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर, नजीबाबाद आदि शहरों को जाने वाले यात्रियों को अब दूसरे विकल्प का सोचना होगा। इसके अलावा, उत्तराखंड के हरिद्वार रूट पर भी ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा। आपको बता दें कि अप्रैल महीने से यूपी के कई रूटों पर ट्रेनों को डायवर्ट करने के साथ ही रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें को अलग-अलग दिनों में रद्द या फिर डायवर्ट किया जाएगा। रेल मुख्य...