शिमला, जनवरी 13 -- हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर अफसरशाही और 'हिमाचलियत' का मुद्दा चर्चा के केंद्र में है। इसकी वजह लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट है। इसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश में तैनात कुछ बाहर के राज्यों के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे उपमुख्यमंत्री के उस अभिभाषण से सहमत हैं, जिसमें अधिकारियों के रवैये पर चिंता जताई गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ यूपी-बिहार के आला अधिकारी हिमाचल में हिमाचलियत की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उन्हें प्रदेश से ज्यादा सरोकार नहीं है। उनके मुताबिक समय रहते ऐसे अधिकारियों से निपटना जरूरी है, नहीं तो हिमाचल के हित ही निपट जाएंगे।विक्रमादित्य सिंह ने पोस्ट में क्या लिखा? विक्रमादित्य सिंह ने पोस्...