गाजियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने गिरोह बनाकर सिपाही की हत्या करने वाले नाहल गांव के 23 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक मुकदमे में शामिल सभी लोग नोएडा पुलिस के सिपाही की हत्या में शामिल थे। पुलिस आरोपियों का रिमांड लेगी। नोएडा फेस-3 थाने की पुलिस टीम ने 25 मई की रात चोरी के एक मामले में वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर अपराधी कादिर उर्फ मंटा की गिरफ्तारी के लिए नाहल गांव में दबिश दी थी। इस दौरान कादिर के साथियों और परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग कर दी थी। इस बीच, सिर में गोली लगने से सिपाही सौरभ देशवाल की मौत हो गई थी। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि सिपाही हत्याकांड में शामिल नाहल गांव के 23 लोगों के खिलाफ 24 अगस्त को गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।...