लखनऊ, जुलाई 23 -- भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी की नजर खासतौर से जिला पंचायत चुनाव पर है। भाजपा की कोशिश अधिकाधिक अपने जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने पर रहेगी। यही कारण है कि पार्टी का पूरा फोकस जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव पर होगा। बाकी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि पदों पर कोई हस्तक्षेप न करने का फैसला किया गया है ताकि किसी भी विवाद की स्थिति से बचा जा सके। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम भी शुरू हो गया है। अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में राजनैतिक दलों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दल अलग-अलग लड़ते दिखाई देंगे। भाजपा ने मिशन-2027 को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव में उतरने का फैस...