देहरादून, मई 19 -- नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में एक आरोपी की गिरफ्तारी होते ही पुलिस कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली। दरअसल, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में परीक्षा के दौरान सुबह की पाली में एक युवक छोटे से डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इसके बाद सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर जांच हुई तो अन्य गिरफ्तारियां भी हुई। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इससे पहले हुई परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया गया हो। पकड़े गए 17 मुन्ना भाई उत्तर प्रदेश-यूपी विभिन्न शहरों सहित हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के रहने वाले हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया। उसकी जांच की गई तो पता चला कि यह छोटे फोन की जैसी डिवाइस है। जिसे उसने जूते में छिपाया हुआ था। मौके ...