नोएडा, मार्च 19 -- गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे प्रदेश के जीएसटी अधिकारियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों के मौखिक आदेश मानने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि जब तक व्यवस्था में परिवर्तन और बेवजह बनाया जा रहा दबाव बंद नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जीएसटी की तीनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात की और मांगें रखीं। जीएसटी ऑफिसर्स सर्विस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्यकर अधिकारी सेवा संघ और प्रोन्नत अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। जीएसटी ऑफिसर्स सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप शुक्ल ने कहा कि मुख्य सचिव को सारी स्थितियों से अवगत कराया गया। इसमें विभाग में अत्यधिक लक्ष्य निर्देशित करने, उनकी प्राप्ति के लिए अनुचित दबाव,...