नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- यूपी के बरेली जिले में लाड़पुर उस्मानपुर स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन के 40 एमवीए के दोनों ट्रांसफार्मर खराब होने से छह विद्युत उपकेंद्रों पर बिजली की सप्लाई ठप हो गई। इसके कारण इनसे जुड़े 500 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। तपती गर्मी में बिजली सप्लाई होने से लोग बेहाल हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सप्लाई शुरू करने में पांच दिन लग सकते हैं। 27 अप्रैल तक इन गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। लाड़पुर उस्मानपुर के 132 केवी के ट्रांसमिशन से नवाबगंज तहसील, नवाबगंज ग्रामीण, रिठौरा, हाफिजगंज, चुनुआ और क्योलड़िया बिजलीघर की विद्युत आपूर्ति होती है। इन बिजलीघर को लाड़पुर उस्मानपुर 132 ट्रांसमिशन में लगे 40-40 एमवीए के दो पावर परिवर्तक यानी ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई दी जाती है। इसमें से एक ट्रांसफार्मर न...