लखनऊ, मई 1 -- यूपी में सरकारी शिक्षकों का आईपीएल में सट्टेबाजी लगाने का कनेक्शन सामने आाय है। पुलिस को सट्टेबाजी में 100 शिक्षकों के शामिल होने का संदेह है। मुरादाबाद पुलिस ने 11 अप्रैल को पॉश सिविल लाइंस इलाके के एक फ्लैट से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से तीन शिक्षक शामिल हैं। जिन्हें अब जेल भेजा जा चुका है। पुलिस को लखनऊ और मुरादाबाद क्षेत्र के 100 से अधिक सरकारी शिक्षकों के एक समूह पर चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद, बिजनौर और हापुड़ जिलों के सरकारी शिक्षक सट्टेबाजी रैकेट संचालकों द्वारा बनाए गए मोबाइल कॉल विवरण और सट्टेबाजी रिकॉर्ड के आधार पर जांच के दायरे में आए हैं और मामले की आगे की जांच जारी है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस के सीओ कुलदीप...