नई दिल्ली, जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कुछ राज्यों पर मौसम की दोहरी मार पड़ने के आसार हैं। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि यहां आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश की भी संभावनाएं हैं। वहीं, लगातार गिरते तापमान का सामना कर रही दिल्ली अभी कोहरे की चादर में ही रहेगी। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि मंगलवार जनवरी का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार रात जारी पूर्वानुमान में बताया है कि 16 से 19 जनवरी के बीच जम्मू और कश्मीर, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं, 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं।यहां होगा घना कोहरा IMD ने जानकारी दी है कि 20 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ ...