गौरव चौधरी, जनवरी 5 -- गुरुग्राम पुलिस ने अपराध पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़ी और निर्णायक कार्यवाही को अंजाम दिया है। रविवार देर रात साढ़े दस भोंडसी इलाके में हुई एक मुठभेड़ के बाद नूंह पुलिस द्वारा एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी यादराम को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, पेशेवर दक्षता और आमजन की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है। मध्यरात्रि को उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी यादराम, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम है और जो हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित ह...