नई दिल्ली, जून 3 -- समय से पहले केरल में एंट्री लेने के बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि एक सप्ताह से ज्यादा समय तक भारत को बारिश की कमजोर स्थिति देखने को मिल सकती है। हालांकि, 11 जून से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। आमतौर पर 1 जून को केरल पहुंचने वाले मॉनसून ने 24 मई को ही दस्तक दे दी थी। रॉयटर्स से बातचीत में IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के पुणे कार्यालय में अधिकारी एसडी सनप ने भी बारिश की रफ्तार धीमी होने की बात कही है। सोमवार को उन्होंने कहा कि मॉनसून की बारिश अगले कुछ दिन कमजोर रहेगी, लेकिन 11-12 जून से मॉनसून मजबूत होगा और देश के अन्य हिस्सों को कवर करना शुरू कर देगा। IMD के मॉनसून चार्ट में भी धीमी रफ्तार के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि 11 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी ...