नई दिल्ली, मार्च 4 -- समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व एमएलसी और पूर्व शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बासुदेव यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक्शन हुआ है। वाराणसी की विजिलेंस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ जार्जटाउन स्थित आवास से बासुदेव यादव को गिरफ्तार किया और अपने साथ वाराणसी लेकर चली गई है। बासुदेव यादव पर आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट में पेशी नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। यूपी में योगी सरकार बनने पर सितंबर 2017 में सीएम के निर्देश पर बासुदेव की संपत्तियों की जांच शुरू हुई थी। बासुदेव यादव पर शिक्षा निदेशक के पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति जुटाने का आरोप है। विजिलेंस ने बासुदेव यादव की एक निर्धारित अवधि के बीच हुई आय, खर्चों, खरीदी गई संपत्तियों व निवेशों के बारे...