नई दिल्ली, जनवरी 28 -- स्मैक व वन तस्करी के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। आरोपी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। आरोपी ने पुलिस पर चार राउंड फायर किये। जबाब में पुलिस की फायरिंग में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नानकमत्ता एसओ उमेश कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ इन दिनों कार्रवाई चल रही है। सोमवार की रात्रि मे रनसाली क्षेत्र में 22 वर्षीय कुलविंदर सिंह उर्फ किट्टू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पहसैनी को पुलिस ने रोका तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एसओ उमेश कुमार के अनुसार आरोपी कुलविंदर नशे का तस्कर है। वह वन अप...