नई दिल्ली।, जुलाई 31 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। पहलगाम हमले में शामिल द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को पहली बार एक आतंकवादी हमले से सीधे तौर पर जोड़ा गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में टीआरएफ की भूमिका को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया गया है। आपको बता दें कि टीआरएफ को पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मोर्चा माना जाता है। UNSC की अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट पर निगरानी रखने वाली टीम की द्विवार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पांच आतंकवादियों ने एक पर्यटक स्थल पर हमला किया। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए। TRF ने उसी दिन हमले की जिम्मेदारी ली और हमले की जगह की तस्वीर भी...