नई दिल्ली, जून 21 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में अमेरिकी दूत डोरोथी शीआ ने भाषण के दौरान गलती कर दी। उन्होंने जुबान फिसलने के चलते इजरायल को मध्य पूर्व में अराजकता, आतंक और पीड़ा फैलाने का जिम्मेदार ठहरा दिया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली और कहा कि ईरान की सरकार ने क्षेत्र में अराजकता, आतंक और पीड़ा फैलाई है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अमेरिकी दूत ने अपने भाषण में इजरायल के प्रति यूएस के समर्थन को दोहराया। उन्होंने कहा, 'अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ उसकी कार्रवाइयों का समर्थन करता है।' यह भी पढ़ें- युद्ध में इजरायल के साथ आया अमेरिका तो सभी के लिए... ईरान ने क्या दी चेतावनी? यह भी पढ़ें- बड़े खतरे की आहट? ईरान में परमाणु ठिकानों के पास हिली धर...