नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- संयुक्त राष्ट्र के घटते महत्व को लेकर दुनिया भर के देश सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्स स्टब्स ने संयुक्त राष्ट्र् में नए रिफार्म्स लाने की सिफारिश की है, लेकिन उनके यह रिफार्म्स दुनिया द्वारा सुझाए जा रहे रिफॉर्म्स से थोड़े अलग हैं। उनके इस सुझाव में न केवल संयुक्त राष्ट्र द्वारा बनाए गए नियमों में बदलाव करने की बात कही गई है, बल्कि सुरक्षा समिति में बैठे पांच देशों की मनमानी पर भी लगाम लगाने की सलाह दी गई है। संयुक्त राष्ट्र में वीटो की शक्ति को रेखांकित करते हुए स्टब्स ने कहा कि यह शक्ति संयुक्त राष्ट्र में किसी के भी पास नहीं होनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी बात रखते हुए स्टब्स ने सुरक्षा समिति के स्थाई सदस्य पांचों देशों पर भी लगाम लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, "संयु...