वरिष्ठ संवाददाता, जून 28 -- इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की जारी वर्ष-2025 की सूची में बीएचयू ने देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान हासिल किया है। बीएचयू इस श्रेणी में प्रदेश में पहले स्थान पर है। वहीं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को खेल श्रेणी में देश में आठवां स्थान मिला है। आईआईआरएफ देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की वार्षिक रैंकिंग जारी करती है। विभिन्न वर्गों और श्रेणियों में केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन कर उनकी रैंकिंग जारी की जाती है। शुक्रवार को आईआईआरएफ की तरफ से 2024 की उपलब्धियों के मूल्यांकन के आधार पर रैंकिंग जारी की गई। इसमें बीएचयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी में देश में तीसरा और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। पहले और दूसरे स्थान पर जेएनयू और डीयू हैं। बीएचयू ने ...