नई दिल्ली, जून 24 -- Uniraj BSc Part 2 and 3 Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Uniraj) की ओर से आज 24 जून 2025 को विभिन्न कोर्सेज जैसे बीएससी, बीएससी (ऑनर्स), बीएससी होम साइंस और अन्य परीक्षाओं के लिए पार्ट 2 और 3 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो छात्र इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे वे राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट - uniraj.ac.in पर जाकर चेक कर है। राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा।Uni Raj Results 2025 Direct link to downloadकिन कोर्सेज के रिजल्ट जारी हुए हैं- 1. बीएससी पार्ट II- 2025 2. बीएससी पार्ट III - 2025 3. बीएससी (ऑनर्स) पार्ट II एग्जाम 2025 4. बीएससी (ऑनर्स) पार्ट III एग्जाम 2025 5. बीएससी एडमिशन- 2025 6. बीएससी होम साइंस ...