नई दिल्ली, जून 27 -- Uniraj Result , Rajasthan University Result , uniraj.ac.in : राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीए सेकेंड और थर्ड ईयर के कई कोर्सेज का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी uniraj.ac.in या result.uniraj.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि परिणाम चेक करने में परीक्षार्थियों को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में परीक्षार्थी थोड़े थोड़े समय बाद प्रयास करते रहें। इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी बीकॉम और बी कॉमर्स ऑनर्स कोर्स के रिजल्ट जारी किए थे। बीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट कई दिन पहले जारी हो चुका है।Direct Linkइससे पहले किन कोर्सेज के रिजल्ट जारी हुए हैं- 1. बीएससी पार्ट II- 2025 2. बीएससी पार्ट III - 2025 3. बीएससी (ऑनर्स) पार्ट II एग्जाम 2025 4. बीएससी (ऑनर्स) पार्ट III एग्जाम 2025 5. बीएससी एडमिशन- 2025 6. बी...