नई दिल्ली | आशीष सिंह, दिसम्बर 15 -- यूनेस्को की बैठक के बाद लाल किला मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा। यह किला 5 दिसंबर से आम लोगों के लिए बंद था। लाल किला में आठ दिसंबर से 13 दिसंबर तक यूनेस्को की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। किसी भी पर्यटक को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाता है। बता दें कि पुरानी दिल्ली में स्थित मुगल काल का यह स्मारक एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है। यहां हर दिन भारी संख्या में लोग आते हैं। यूनेस्को की अहम बैठक कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। यह मीटिंग 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए धमाके के लगभग एक महीने बाद हुई थी। सुरक्षाकर्मी अभी भी स्मारक के बाहरी और अंदरूनी हिस्सों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। यूनेस्...