रीवा, मई 17 -- मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाज अब भाजपा के एक और विधायक ने विवादित बयान दे दिया है। मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने तिरंगा रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें यूएन से सीजफायर का आदेश नहीं आता तो हमने पाकिस्तानी खत्म कर दिया जाता। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां विधानसभा में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर, भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ ही मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति भी शामिल हुए थे। तिरंगा रैली के बाद जनता को संबोधित करते हुए उनका एक बयान सामने आया है। इसमें वे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, पाकिस्तान समाप्त कर दिया जाता अगर कहीं यूनाइटेड नेशन के द्वारा सीज...