नई दिल्ली, जनवरी 23 -- NATO सहयोगी देश स्पेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने इस दक्षिणी-पश्चिमी यूरोपीय देश को बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का न्योता भेजा था। स्पेन ने दो टूक लहजे में कहा है कि उसे इस बोर्ड की दरकार नहीं है क्योंकि अभी भी अंतरराष्ट्रीय संगठन संयुक्त राष्ट्र (UN) में उसका भरोसा बरकरार है। ट्रंप की पहल पर शुरू की गई 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल नहीं होने के मुद्दे पर स्पेन सरकार ने कहा कि यह फैसला संयुक्त राष्ट्र (UN), अंतरराष्ट्रीय कानून और बहुपक्षीय व्यवस्था के प्रति उसकी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यूरोपीय संघ (EU) शिखर सम्मेलन के बाद ब्रुसेल्स में पत्रकारों से बात करते हुए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा, "हम निमंत्रण की सराहना करते हैं, लेकिन हम इसे स्वीकार नह...