नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस ने स्व-घोषित गॉडमैन बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। चैतन्यानंद सरस्वती का पुलिस के सामने नया झूठ सामने आया है। पुलिस ने उसके पास से दो नकली पहचान पत्र बरामद किए हैं, जिनमें एक विजिटिंग कार्ड पर उसने खुद को 'संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी राजदूत' और दूसरे पर 'भारत का विशेष दूत और BRICS देशों की संयुक्त आयोग का सदस्य' बताया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों आईडी कार्ड पूरी तरह से नकली हैं और इनका मकसद खुद को बड़े कूटनीतिज्ञ और वैश्विक प्रभाव वाला व्यक्तित्व दिखाना था।छात्राओं का यौन शोषण चैतन्यानंद पर दिल्ली के एक निजी इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाली 17 महिला छात्रों के यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप है। वह छात्राओं को देर रात अपने कमरे में बुलाता था और उन्हें आपत्तिजनक मैसे...