नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। UNGA में इजरायली प्रधानमंत्री के भाषण से पहले कई देशों के प्रतिनिधि हॉल से बाहर चले गए। इसके बाद नेतन्याहू ने खाली सीटों के सामने भाषण दिया। आलोचकों और प्रदर्शनकारियों से घिरे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन ने अपने भाषण में दौरान पश्चिमी देशों पर भड़ास निकाली। नेतन्याहू ने कहा, ''पश्चिमी नेता दबाव में झुक गए होंगे। पर मैं आपको एक चीज की गारंटी देता हूं। इजरायल नहीं झुकेगा।'' उन्होंने हमास को भी कड़ी चेतावनी दी। इससे पहले जैसे ही इजरायली PM ने बोलना शुरू किया, हॉल में हल्का शोर सुनाई दे रहा था। कुछ लोगों ने तालियां भी बजाईं लेकिन कई देशों के प्रतिनिधि बाहर चले गए। हालांकि इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल वहीं रुका र...