नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत होने के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसमें 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बंद करना भी शामिल है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस एक्शन पर कहा कि शर्म ही नहीं आती सरकार को ये सब बताते हुए। बहुत बड़ा काम कर दिया है। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि आपके नाम की तो यूनाइटेड नेशन में तालियां बजनी चाहिए। अवॉर्ड मिलने चाहिए। सरकार पर हमलावर होते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चीन ने हमारी 4 हजार किलोमीटर जगह कब्जा कर ली तो हमने टिकटॉक बैन कर दिया था। अब हमारे 28 मां भारती के सपूतों को गोली मार दी गई है। हमने उनके यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया है। सौरभ ने तंज भरे लहजे में कहा कि शर्म ही नहीं आती सरकार को ये सब ब...