नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- अमेरिका की धरती पर मौजूद संयुक्त राष्ट्र महासभा में सोमवार को अमेरिका और उसका साथी देश इजरायल अलग-थलग पड़ते हुए नजर आए। फ्रांस और सऊदी अरब द्वारा फिलिस्तीनी मुद्दे को लेकर बुलाई गई बैठक में दर्जनों वैश्विक नेता फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के लिए बैठे नजर आए। यह बैठक पिछले दो साल से जारी गाजा युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर बदलते माहौल का प्रतीक है, जिसमें अमेरिका और इजरायल को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बैठक के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ऐतिहासिक रूप से फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की घोषणा की। इसके पहले रविवार को ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देश भी फिलिस्तीन को मान्यता दे चुके हैं। बैठक के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, "हमें द्वि-राष्ट्र समाधान की संभावना को बन...