संयुक्त राष्ट्र, मई 5 -- संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। सोमवार को उन्होंने एक संक्षिप्त बयान जारी कर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को भी कम करने का आह्वान किया है। उन्होंने बयान में दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और युद्ध की कगार से पीछे हटने का आह्वान किया है। गुटेरेस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "दोनों पक्ष कोई गलती न करें। सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है।" गुटेरेस ने कहा कि वे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद की कठोर भावनाओं को समझते हैं। उन्होंने दोबारा कहा कि वह उस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, "नागरिकों को निशाना बनाना हर हाल में अस्वीकार्य है - और जिम्मेदार लोगों को विश्वसन...