देहरादून, सितम्बर 30 -- UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा के पेपर लीक मामले में आठ दिन से आंदोलित बेरोजगार युवाओं को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंद्रह मिनट में मना लिया। सीएम की ओर से मिले आश्वासनों के बाद बेरोजगारों ने आंदेालन स्थगित कर दिया। सोमवार शाम सवा तीन बजे रूठे युवाओं के बीच पहुंचे धामी ने पंद्रह मिनट में युवाओं से मन की हर बात जानी और सीबीआई जांच, मुकदमे वापसी समेत ज्यादातर मांगों पर हामी पर भर दी। परीक्षा रद्द करने की मांग पर भी उन्होंने कहा कि इसका निर्णय यूकेएसएसएससी के स्तर पर होगा। सीएम को अप्रत्याशित रूप से अपने बीच देख और मांगों को भी मानता देख युवाओं ने आंदोलन स्थगित कर दिया। यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक केस की होगी सीबीआई जांच, सीएम धामी ने छात्रों के सामने किया ऐलान अपराह्नन सवा तीन बजे के करीब ...