हरिद्वार, सितम्बर 28 -- UKSSSC paper leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद नकल के बावजूद परीक्षा में फेल हैं। एसआईटी इंचार्ज जया बलूनी ने बताया कि अब तक की जांच में खालिद के अंक बेहद कम हैं। पूछताछ में खालिद ने यह जानकारी दी थी। एसआईटी ने आयोग को उसके 12 सवालों के उत्तर देखने के लिए पत्र भेजा गया है। इसमें उन 12 सवालों के उत्तर देखे जाएं, जो पेपर खालिद ने वायरल किया था। बलूनी ने दावा किया है कि खालिद ने यह सवाल भी नहीं किए हैं।22 बार दे चुका एग्जाम इधर, एसआईटी ने कहा कि अब खालिद के प्रमाण पत्रों की भी जांच करेगी। खालिद ने पूछताछ में बताया कि उसने अब तक करीब 22 परीक्षाएं दी हैं, जिनमें वह पास नहीं हो पाया। पुलिस यह भी देख रही है कि खालिद जेई (जूनियर इंजीनियर) कैसे बना, जबकि इसके लि...